केंद्र सरकार ने 40 हजार वेंटिलेटर बनाने का दिया आदेश
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑटोमोबाइल निर्माताओं से अपने संसाधनों का प्रयोग करके वेंटिलेटर बनाने को कहा है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन अगले हफ्ते से प्रति दिन 20 हजार N-95 मास्क का निर्माण शुरू कर देगा।
वही, मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा, कि देश के विभिन्न अस्पतालों में करोना वायरस के मरीजों के लिए 14 हजार से अधिक वेंटिलेटर लगाए गए हैं, जबकि 11.95 लाख एन -95 मास्क का भंडार है। इसके अतिरिक्त पिछले 5 दिनों के दौरान 5 लाख मास्क बांटे जा चुके हैं और 1.40 लाख और बांटे जाएंगे। साथ ही कहा कि देश के अस्पतालों में 3.34 लाख पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 4 अप्रैल तक विदेशों से 3 लाख डोनेट किए गए इक्विपमेंट मिलेंगे।
RANJANA