केंद्र सरकार ने पलायन को लेकर दिया बयान
भारत में कोरोना वायरस के कारण मचे कोहराम के बीच जारी लॉकडाउन के दौरान अधिक संख्या में मजदूर शहर छोड़कर गांव जाने के लिए लाचार हैं। वही, इसके चलते बड़ी संख्या में मजदूरों के पैदल जाने पर इस बीमारी के और फैलने का डर है, इसी दौरान सरकार ने राज्यों को को निर्देश दिया है कि वो सुनिश्चित करें कि दूसरे शहरों में लोगों की गमनागमन न हो।
वही, केंद्र सरकार ने निर्देश देते हुए कहा, कि जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए एक जगह से दूसरी जगह गए हैं, उन्हें कम से कम 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाए। यह निर्देश सभी राज्य सरकारों को जारी कर दिया गया है। उनके लिए खानपान की व्यवस्था भी की जाए और उनके वहां रहने के लिए आवश्यक फैसले लिए जाएं। इसके साथ ही सभी राज्यों को निर्देश दिया गया है कि मजदूरों को उनकी परिश्रम का पैसा समय से मिलता रहे और इसमें कोई कटौती नहीं होने पाए। किसी भी मजदूर से इस समय घर का किराया न मांगा जाए।
RANJANA