केंद्र सरकार ने दी दलहन आयात की इजाजत
केंद्र सरकार ने अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष के लिए दलहन के मात्रात्मक आयात की इजाजत दे दी है। सरकार ने पीला, हरा और अन्य किस्म, मूंग और तुअर के आयात की अनुमति दी है।
इस दौरान बटले के तीनों प्रकार की मिलाकर कुल 1.50 लाख टन आयात की इजाजत दी है। चने की श्रेष्ठतर फसल और सरकारी स्टॉक को देखते हुए बटले के आयात का हतोत्साहित करने के मकसद से इसके न्यूनतम आयात का भाव काफी ऊंचा रखा गया है। बता दे कोलकोता पोर्ट से बटले का पूरा आयात होगा। मूंग के लिए 1.50 लाख टन आयात की इजाजत दी है, वही, तुअर के 4 लाख टन आयात की अनुमति दी गई है। सरकार द्वारा इनके आयात की अधिसूचना के साथ इनका आयात अप्रेल 2020 से मार्च 2021 के मध्य किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने उन देशों से आयात की इजाजत दी है जिनसे किसी द्विपक्षीय अथवा क्षेत्रीय आधार पर कोई संधि की गई है।
RANJANA