केंद्र सरकार ने कोरोना से राहत के लिए हिमाचल को दिए 223 करोड़ रुपये
केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस राहत के अंतर्गत हिमाचल को 223 करोड़ रुपये दिए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये बनाए गए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से हिमाचल प्रदेश को 223 करोड़ से अधिक राशि स्थानांतरण की जा चुकी है। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरा विश्व कोरोना वायरस के चंगुल में है। इस घातक बीमारी से निपटने के लिए सभी राष्ट्र युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। केंद्र सरकार भी अपने नागरिकों को सेहतमंद व सुरक्षित बनाए रखने के लिए सभी प्रकार से उपाय कर रही है।
कोरोना वायरस माहमारी के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संचालन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया है। इसके तहत गरीबों, मजदूरों, किसानों, विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक मदद का प्रावधान किया है। पूरे राष्ट्र में 32 करोड़ से भी अधिक लोगों को 29 हजार 352 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।
RANJANA