केंद्र सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए बनाई लिस्ट
केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 55 आवश्यक दवाओं की सूची बनाई है. इन दवाओं का इस्तेमाल कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार के लिए किया जाएगा. ये ऐसी दवाएं हैं जिनकी सबसे अधिक आवश्यकता इंटेंसिव केयर यूनिट्स में पड़ती है. रोगियो की जनसंख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सरकार ये अंदाजा लगा रही है कि अगले तीन माह में इनकी आवश्यकता पड़ेगी.
इस दौरान परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय की टेक्निकल यूनिट के डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज ने इसकी आलोचना करते हुए इन दवाओं की सूची तैयार की है. यह लिस्ट ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया को दी गई है इसलिए कि आने वाले वक्त में इनकी पूर्ति सुनिश्चित कर सके. एंटीबायोटिक्स, दर्दनाशक दवाएं, वैसोप्रेसर्स, सीडेटिव्स, एंटी-एपिलेप्टिक और IV फ्लुइड्स के साथ अस्थमा में दी जाने वाली दवाएं, नेबुलाइजर में दी जाने वाली दवाएं, मिर्गी की दवाएं शामिल हैं. यदि आवश्यक दवाओं की बात करें तो उसमें पेरासिटामोल, आइबूप्रोफेन, अज़िथ्रोमैकिन, ओफ्लोक्सासिन जैसी दवाएं शामिल हैं.
RANJANA