केंद्र सरकार ने अचल सम्पति क्षेत्र को दी बड़ी राहत
केंद्र सरकार ने आपके अधूरे पडे़ सपनों के घर को पूरा करने के लिए अचल सम्पति क्षेत्र को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का एक विशेष फंड बनाने का एलान किया, जिसमें सरकार वैकल्पिक निवेश फंड के तौर पर 10,000 करोड़ का योगदान देगी। बाकी 15,000 करोड़ के फंड के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक सहयोग करेंगे।
इसी दौरान सीतारमण ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी में केंद्रीय कैबिनेट ने इस फंड की मंजूरी दी। उन्होंने कहा, इस फंड से देशभर में 1,600 से ज्यादा अटकी पड़ी आवास परियोजनाओं को पैसे मुहैया कराए जाएंगे।