केंद्र सरकार नहीं करेगी निलंबन आदेश सहित अन्य कार्यों की समीक्षा
केंद्र सरकार लॉकडाउन के चलते निर्धारित समय से पहले निलंबन आदेश और स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के नोटिस स्वीकार करने जैसे विविध कार्यों की आलोचना नहीं करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा रखा है. इसके बाद भी कोरोना वायरस के कारण देश में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और 1000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं. कार्मिक मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना के फैलने के कारण लॉकडाउन से पैदा हुई स्थिति पर विचार करते हुए केंद्रीय लोक सेवा नियम 1965 और केंद्रीय लोक सेवा नियम 1972 में निर्दिष्ट समयसीमा का पालन करना संभव नहीं है.
RANJANA