केंद्र सरकार देगी बल्क ड्रग पार्क बनाने के लिए 60 करोड़ रुपये
हिमाचल में जल्द ही देश के पहले आधुनिक बल्क ड्रग पार्क के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। हाल ही में हुई बैठक में इसके निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 60 करोड़ रुपये देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के साथ ही प्रदेश उद्योग विभाग ने इसके निर्माण की कार्यविधि शुरू कर दी है। विभाग ने पर्यावरण क्लीयरेंस लेने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी है।
प्रदेश सरकार एनओसी के लिए आवेदन करेगी और मंजूरी के बाद निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी। दरअसल, वर्तमान में वैसे तो हिमाचल के बद्दी का फार्मा हब एशिया का सबसे बड़ा फार्मा हब माना जाता है, लेकिन इस हब में बनने वाली हर दवा का कच्चा माल चीन से निर्यात होता है। चीन से आने वाले उत्पादों का मिश्रण कर दवाओं को तैयार किया जाता है।
POSTED BY
RANJANA