केंद्र सरकार कोरोना को रोकने के लिए कराएगी टेलीफोनिक सर्वे
केंद्र सरकार कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए टेलीफोनिक सर्वेक्षण कराने जा रही है. इसके अंतर्गत आपके मोबाइल पर 1921 पर कॉल कर कोरोना संक्रमण के लक्षण के बारे में पूछा जाएगा. बता दे अगले कुछ दिनों में ये कॉल किए जाएंगे. सरकार ने इसके लिए लोगों से मदद करने का आग्रह किया है.
सरकार की ओर से 1921 से कॉल के आने के बाद आपसे आपके सेहत के बारे में खबर ली जाएगी. इसके बाद आपका नाम और पता भी पूछा जाएगा. इसके अतिरिक्त आपसे आपके विदेश यात्रा के बारे में भी जानकारी ली जा सकती है. साथ ही यह भी पूछा जा सकता है कि आपके परिवार या फिर कोई रिश्तेदार कोरोना संक्रमण से संक्रमित तो नहीं हुआ. खबर एकत्रित करने के बाद कोरोना से निपटने में सरकार को सहायता मिलेगी.
RANJANA