केंद्र सरकार की इजाजत के बाद ही हरियाणा में शुरू होगी शराब की बिक्री: दुष्यंत चाैटाला
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद ही राज्य में शराब की बिक्री ही होगी। राज्य सरकार का शराब की ब्रिकी की इजाजत देेने का अभी कोई इरादा नहीं है। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में गेहूं की खरीद पर किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। अगले महीने तक गेहूं की खरीद होगी।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में मिडिया से वार्ता में राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में लिए गए फैसलों के बारे में खबर दी। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में बहुत सफतला मिल रही है। उन्होंने पत्रकारों का कोरोना संक्रमण के युद्ध में लड़ाई लड़ने में मदद के लिए कृतज्ञता व्यक्त किया।
RANJANA