केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा, प्रवासी कामगारों का पलायन रोकें
केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए राज्य सरकारों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के शहरों से घरों की ओर हो रहे बड़ी संख्या में पलायन को रोकें। इसी दौरान केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गई सलाह मे कहा है कि वे छात्रावासों और कामकाजी महिला छात्रावासों में आवश्यक वस्तुओं की निरंतर आपूर्ति को सुनिश्चित करें जिससे कि कामगार और मजदूर गांवों की ओर पलायन नहीं कर पाएं।
RANJANA