केंद्र ने जारी किए जीएसटी के 2228 करोड़ रुपये: पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निजी प्रयासों के कारण केंद्र ने अगस्त 2019 से राज्य सरकार के लंबित जीएसटी बकाया के एवज में 2228 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में जारी करने की मंजूरी दे दी है। जारी की गई राशि, माल और सेवा कर के कार्यान्वयन के कारण अगस्त और सितंबर 2019 के महीनों में राजस्व के नुकसान की पंजाब सरकार को मुआवज़ा करने के मकसद से की गई है।
POSTED BY
RANJANA