केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप पर फिर हुआ ग्रेनेड हमला
कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीँ बता दे आतंकियों ने कुलगाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप पर ग्रेनेड से हमला किया है. वहीँ इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं. आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से आतंकी बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं.
साथ ही इससे पहले मंगलवार को त्राल में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. इसमें मारे गए आतंकियों में गजवत-उल-हिंद का सरगना हामिद लल्हारी भी शामिल था. बता दे 2016 में जाकिर मूसा की मौत के बाद लल्हारी ने उसके गैंग की कमान संभाली थी.
POSTED BY : KRITIKA