केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल और वाड्रा पर जमकर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जिले के तिगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. तिगांव में बीजेपी के उम्मीदवार राजेश नागर की चुनावी जनसभा में पहुंचीं स्मृति ईरानी ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर पर निशाना साधते हुए कहा कि ललित नागर ने किसानों की जमीन को लूटकर रॉबर्ट वाड्रा को दिलवाई. ईरानी ने रॉबर्ट वाड्रा पर भी जमीन लूटने का आरोप लगाया.
इसी दौरान उन्होंने तिगांव की जनता से पूछा कि पिछली बार दामाद की मदद करने वाले को कैसे जिताया, उन्होंने कांग्रेसियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता गरीबों के पैसे को लूटकर जनता को लुटा रहे हैं, स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों से लड़ना आसान नही होता, मैंने अमेठी में देखा है.
POSTED BY
RANJANA