केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘भारत-भारती उत्सव’ समारोह का किया शुभारंभ
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर देहरादून में आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून पहुंचे। जहां उच्चशिक्षा मंत्री धनसिंह रावत और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए।
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने दीप प्रज्वलित कर ‘भारत-भारती उत्सव’ समारोह का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गईं। मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। इसी दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से मेरा गहरा नाता है। राज्य गठन के दौरान मैंने कई दस्तावेजों में हस्ताक्षर किए थे। उत्तराखंड देवभूमि है, यहां हर गांव से लोग सेना में हैं। यहां चारधाम और गांव-गांव सैन्य धाम है।
POSTED BY
RANJANA