केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बैंकॉक में RCEP पर बातचीत में होंगे शामिल
आसियान और चीन सहित कई अन्य देशों के साथ होने वाले क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी पर बातचीत के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज थायलैंड की राजधानी बैंकॉक जा रहे हैं तो वहीँ इस समझौते के लिए 8वीं मंत्रिस्तरीय बैठक होने जा रही है. इस व्यापार समझौते का संघ परिवार से जुड़ी संस्था स्वदेशी जागरण मंच विरोध कर रही है.
बता दे रीजनल कॉम्प्रीहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप (RCEP) एक ऐसा प्रस्तावित व्यापक व्यापार समझौता है जिसके लिए आसियान के 10 देशों के अलावा 6 अन्य देश-चीन, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान और न्यूजीलैंड के बीच बातचीत चल रही है. साथ ही यह बातचीत साल 2013 से ही चल रही है और इस वार्ता को इसी साल नवंबर तक अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. बता दे आसियान के 10 सदस्य देशों में ब्रुनेई, कम्बोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम शामिल हैं.साथ ही 4 नवंबर को बैंकॉक में इन सभी देशों के लीडर्स की समिट होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
तो वहीँ जानकारों का मानना है कि इस समझौते से भारत को एक विशाल बाजार हासिल हो जाएगा. घरेलू उद्योगों को यदि प्रतिस्पर्धी बनाया गया तो इसे दवा इंडस्ट्री, कॉटन यार्न, सर्विस इंडस्ट्री को अच्छा फायदा मिल सकता है.
posted by : kritika