केंद्रीय मंत्री ने इजराइली स्पाईवेयर के मामले को लेकर दिया बयान
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इजराइली स्पाईवेयर से जासूसी को लेकर कहा कि- सरकार ने व्हाट्सएप से इसपर जवाब मांगा है। इस स्पाईवेयर की मदद से पत्रकारों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार व्हाट्सएप के जरिए नागरिकों की निजता के उल्लंघन को लेकर विकल है। हमने इसको लेकर व्हाट्सएप से जवाब मांगा है कि वे किस तरह की सुरक्षा देते हैं। भारत सरकार नागरिकों की रक्षा के लिए समर्पित है।
बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इजराइली स्पाईवेयर के मुद्दे पर व्हॉट्सएप से जवाब मांगा है। व्हॉट्सएप से अपना जवाब चार नवंबर तक देने को कहा गया है। व्हॉट्सएप ने कहा है कि इजराइली स्पाईवेयर ‘पेगासस के जरिये कुछ अज्ञात इकाइयां वैश्विक स्तर पर जासूसी कर रही हैं।
POSTED BY
RANJANA