केंद्रीय बजट में रेल, वायुमार्ग के विकास के लिए मांगा पैकेज: हरियाणा सरकार
वर्ष 2020-21 के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्रीय बजट में रेल, वायुमार्ग के संरचनात्मक विकास सहित कृषि और उद्योगों के विकास के लिए पैकेज की मांग की है। इसी दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ नई दिल्ली के एमडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों की प्री-बजट बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य की तरफ से तीन अहम प्रस्ताव रखे। इसमें राज्य में औद्योगिक विकास के लिए रेल, वायुमार्ग के संरचनात्मक निर्माण के लिए केंद्रीय बजट में प्रावधान करने से लेकर किसानों को फसली ऋण के ब्याज व जुर्माने से दी गई राहत का हिस्सा केंद्र सरकार द्वारा भरपाई के रूप में देने का सुझाव भी शामिल हैं।
POSTED BY
RANJANA