केंद्रीय पेंशनधारकों को एडवांस पेंशन जारी करेगी: केंद्र सरकार
केंद्र सरकार अब वरिष्ठ नागरिक, विकलांग और विधवा औरतों को 3 महीने की एडवांस पेंशन जारी करेगी. बता दे 3 महीने के इस एडवांस पेंशन को अप्रैल के पहले सप्ताह से जारी किया जाएगा.
इस दौरान सरकार ने यह फैसला कोरोना वायरस के चलते लिया है इसलिए जरूरतमंद लोगों के हाथ में खर्च करने के लिए पर्याप्त पैसा हो. नेशनल सोशन असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत करीब 2 करोड़ 98 लाभार्थियों को 3 महीने का एडवांस पेंशन जारी किया जाएगा. इस प्रोग्राम के तहत, 60-70 वर्ष के उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों को 200 रुपये प्रति माह और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले वरिष्ठ नागरिकों केा 500 रुपये प्रति माह दिया जाता है. वहीं, 40 से 79 वर्ष की विधवा महिलाओं को 300 रुपये और 80 वर्ष से अधिक उम्र की विधवा महिलाओं को 500 रुपये प्रति माह दिया जाता है.
RANJANA