केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किया कलश
स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका रखने वाले केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय ने बलिदान भूमि की मिट्टी को राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थापित करने का फैसला किया है. इसी दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जलियांवाला बाग से लाई मिट्टी का एक कलश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट भी किया.
संसद भवन में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पर्यटन मंत्री पटेल ने कहा, हमने जलियांवाला बाग के शताब्दी वर्ष में संकल्प लिया था को वहां ही मिट्टी को दिल्ली लेकर आएंगे. इसी क्रम में प्रधानमंत्री को जलियांवाला बाग बलिदान भूमि की मिट्टी से भरा एक कलश भेंट किया गया.
POSTED BY
RANJANA