केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिया बड़ा बयान
केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने मॉब लिंचिंग पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लिंचिंग गरीब के साथ होती है, किसी खास जाति के खिलाफ नहीं. इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने बीजेपी के राज में लिंचिंग बढ़ने की बात को खारिज कर दिया और कहा कि यह पहले भी होती थी और आज लिंचिंग को एक आज रंग दिया जाता है. लिंचिंग को देश से खत्म करने के मामले पर गृह मंत्री ने कहा कि जागरूकता से इसे खत्म किया जा सकता है.
इसी दौरान अमित शाह ने बात-चीत में साफ कर दिया कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी. बीजेपी-जेडीयू के बीच अनबन की खबरों को विराम देते हुए अमित शाह ने कहा कि दोनों पार्टियों का गठबंधन ‘अटल’ है. गृह मंत्री ने कहा, ‘जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी चुनाव में एक साथ नीतीश जी के नेतृत्व में ही उतरेंगी. ये एकदम स्पष्ट है.’
POSTED BY
RANJANA