केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए अहम फैसले

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में रबी की फसलों के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी समेत कई अहम फैसले हुए। तो वहीँ आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल का बीएसएनएल में मर्जर होगा साथ ही एमटीएनएल मर्जर प्रक्रिया पूरी होने तक बीएसएनएल की सब्सिडियरी बनी रहेगी। बता दे दोनों कंपनियों को 4जी स्पेक्ट्रम अलॉट किया जाएगा जिसमे स्पेक्ट्रम का खर्च सरकार उठाएगी। वहीँ दोनों कंपनियों को 20,140 करोड़ रुपए की पूंजी दी जाएगी। स्पेक्ट्रम पर लगने वाले 3,674 करोड़ रुपए के जीएसटी का खर्च भी सरकार उठाएगी।
तो वहीँ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 4जी सेवाओं के जरिए दोनों कंपनियां प्रतिस्पर्धी बनेंगी। दोनों कंपनियों सॉवरेन बॉन्ड के जरिए 15 हजार करोड़ रुपए जुटाएंगी।

POSTED BY : KRITIKA

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *