कृषि मार्केटिंग काे विदेशों की तर्ज पर बढ़ावा देगी हिमाचल सरकार
राज्य सरकार प्रदेश में कृषि की मार्केटिंग के लिए विदेशों के स्वरूप पर कार्यपद्धति शुरू करेगी। गतकाल में विदेश दाैरे से लाैटे प्रदेश के कृषि मंत्री डा. रामलाल मारकंडा और कृषि विभाग के अधिकारी अब वहां के सिस्टम काे प्रदेश में लागू करने की साेच रहे हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश अब परंपरागत मार्केटिंग सिस्टम से हटकर विदेशों की स्वरुप पर मार्केटिंग सिस्टम विकसित करने जा रहा है।
बता दे सरकार विदेशों की तर्ज पर मॉडल एक्ट में फल, फूल, सब्जी, मीट, मछली सहित हर उत्पाद को एक ही यार्ड में बेचने का नियम बनाने जा रही है। नए एक्ट के तहत 244 उत्पाद बेचे जा सकेंगे।
RANJANA