कृपया अपने घरों के अंदर बने रहना जारी रखें: सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, आने वाले दिनों में भी लोग घर में ही रहे। आगे उन्होंने लिखा, कि सभी लोगो से मेरा आग्र्रह है कि कृपापूर्वक अपने घरों के अंदर बने रहना जारी रखें। जो इस घातक बीमारी के दौरान सबसे सुरक्षित स्थान है। हमें इस संकट के वक्त को सहनशीलता और दृढ़ता मानसिकता के साथ पार करने की जरुरत है। कृपापूर्वक याद रखें कि कोरोना से हम एक साथ ही लड़ सकते और हरा सकते हैं।
इसी दौरान अशोक गहलोत ने लिखा, कि राज्य सरकार और पूरे राज्य का तंत्र जीवन बचाने के लिए निरंतर काम कर रहा है। हम लोगों की समस्याओं से निपटने के लिए समर्पित हैं। साथ ही कहा, लॉकडाउन के नियमों और डॉक्टरों की परमर्श का पालन करकें। स्वास्थ्य कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिस की मदद करते रहें, जिनका एक ही लक्ष्य यू को सुरक्षित रखना है।
RANJANA