किसी भी समुदाय के बहिष्कार को तुरंत रोकें:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए हैं कि वे किसी भी जाति के निर्वासन करने जैसी घटना को तुरंत रोकें। बता दे पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों द्वारा मुस्लिम गुर्जर समुदाय के डेयरी वालों का निर्वासन करने की खबरों के बाद मुख्यमंत्री ने यह आदेश दिए हैैं।
कुछ सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों द्वारा गुर्जरों से दूध लेना बंद करने पर बड़ी संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग राज्य से पलायन कर रहे हैं। यह मामला मंत्रिमंडल की बैठक में भी उठा था। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोग अपने वित्तीय फैसले लेने के लिए स्वाधीन हैं, परंतु किसी भी प्रकार के सामाजिक निर्वासन को स्वीकार नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने ने साफ़ किया है कि किसी भी समुदाय का निर्वासन करने जैसी घटनाओं को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। डीसी से ऐसी घटना पर रोक लगाने को कहा गया है।
RANJANA