किसानों को कृषि कर्ज के भुगतान में दो महीने की छूट: गुजरात सरकार
गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण राज्य के किसानों को कृषि कर्ज के भुगतान में दो महीने की छूट दी है। इस दौरान किसान अब 31 मार्च तक चुकाने वाली कृषि ऋण की किश्त मई तक भर सकेंगे। इस फैसले से राज्य के 23.21 लाख किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की तैयार फसल की बिक्री बंद है। इस वजह से किसानों के पास रुपये नहीं हैं। किसान बैंकों से लिया गया ऋण चुका नहीं सकते। बैंक किसानों को भुगतान के लिए सूचना दे रहे हैं। किसानों की इस समस्या के संकल्प के लिए सरकारी व सहकारी बैंकों के ऋण की भुगतान 31 मार्च से बढ़ाकर मई तक कर दी गई है। गुजरात सरकार ने इस बारे में केंद्र सरकार को सूचित किया था। केंद्र सरकार ने गुजरात सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है।
RANJANA