किसानों के लिए 19 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज का किया ऐलान: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रभावित किसानों के लिए 19 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज का ऐलान किया है। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि इस राहत पैकेज के अंतर्गत किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए उन्हें कुल 16 अरब डॉलर की सीधी सहायता मुहैया करायी जाएगी। इसके अतिरिक्त सरकार किसानों एवं पशुपालकों से मीट, डेयरी उत्पाद और अन्य खाद्य पदार्थों की खरीद के लिए तीन अरब डॉलर वहन करेगी। इसी के साथ ही कृषि विभाग को और सहायता के लिए जुलाई में 14 अरब डॉलर की वित्तीय मदद मुहैया करायी जाएगी।
पिछले दो साल में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार कृषि व्यापार के लिए 28 अरब डॉलर का बेलआउट पैकेज दे चुकी है। इसी आधार पर किसानों के खाते में सीधी रकम डालने और बड़े पैमाने पर सरकारी खरीद की यह तयारी की गई है।
RANJANA