किसानों के बैंक अकाउंट में भेजे गए रुपए: किसान सम्मान निधि स्कीम
मोदी सरकार ने कोरोना वायरस राहत पैकेज के ऐलान के बाद से पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के अंतर्गत 5,125 करोड़ रुपये स्थानांतरण किए हैं. वही, केंद्रीय वित्त मंत्री ने इसी महीने के पहले सप्ताह में पैसा भेजने की घोषणा की थी इसलिए लॉकडाउन में किसानों को कुछ आर्थिक राहत मिल सके. इस योजना के तहत दिसंबर 2018 से अब तक करीब 58,300 करोड़ रुपये किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे भेजे जा चुके हैं. जिसका 9 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा मिला है.
कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, शीघ्र ही और रकम जारी हो सकती है. बता दे करीब 9 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये भेजे जाने हैं, इसके तहत तीन किश्तों में खेती-किसानी के लिए सालाना 6-6 हजार रुपये की सहायता करने का प्रावधान है, उत्तर प्रदेश इस स्कीम के तहत सबसे ज्यादा पैसा लेने वाला राज्य है.
RANJANA