किंग्स इलेवन पंजाब में नहीं दिखेंगे स्पिन गेंदबाज आर अश्विन : बीसीसीआई
दमदार स्पिन गेंदबाज आर अश्विन अगले आइपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते नज़र नहीं आएंगे। तो वहीँ आर अश्विन ने पंजाब की टीम का साथ छोड़ दिया है और इस बात की पुष्टि खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने की है। ऐसे में साफ है कि आर अश्विन आइपीएल 2020 में नई टीम के लिए पसीना बहाते नजर आएंगे।
साथ ही बीसीसीआइ के सचिव जय शाह ने बताया है की आर अश्विन ट्रेड के तहत किंग्स इलेवन पंजाब से दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ जुड़ गए हैं। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविचंद्रन अश्विन को लेकर ट्रेड सफल हो गई है।
POSTED BY : KRITIKA