काशी महोत्सव में शामिल हुए CM जयराम
हिमाचल प्रदेश के मंडी में पहली बार आयोजित किए जा रहे छोटी काशी महोत्सव में व्यास नदी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही. जिला प्रशासन ने पंचवक्त्र मंदिर के पास व्यास नदी के तट पर व्यास आरती का प्रबंध किया था.
बता दे इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर शामिल हुए और व्यास नदी की विधिवत पूजा अर्चना करके आरती उतारी. व्यास आरती करने के लिए जिला प्रशासन ने काशी से उन पंडितों को बुलाया था जो गंगा आरती करते हैं. गंगा की तर्ज पर इन पंडितों ने पूरे विधि विधान के साथ व्यास नदी की आरती उतारी. इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए मंडी जिला के लोग विशेष रूप से यहां आए हुए थे.
POSTED BY
RANJANA