कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ममता दीदी पर कसा तंज
कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में मार्च निकाला.इसी दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम जिसके बारे में ममता दीदी और इनके सारे नेताओं ने देश में अफवाह फैलाने और प्रदेश को पथभ्रष्ट करने का प्रयास किया है. जेपी नड्डा ने कहा कि यह अधिनियम नागरिकता देता है, किसी की नागरिकता लेता नहीं है.
वही, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति कर रही हैं. पीएम मोदी का लक्ष्य पड़ोसी देशों में अत्याचार किए जा रहे लोगों का भला करना है.
POSTED BY
RANJANA