कार्तिक पूर्णिमा को करे भरणी नक्षत्र में स्नान
आज कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा का स्नान है। देश के कईं जगहों से श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए धर्मनगरी पहुंचे हैं। यह स्नान वर्ष का अंतिम स्नान पर्व है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा का स्नान मुसल योग और भरणी नक्षत्र में हो रहा है।
आपको बता दे कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रमा वर्ष के सबसे तेज प्रकाश से चमकते हैं। माना जाता है कि इस दिन गंगा आदि पवित्र नदियों में स्नान करने से चंद्रमा से हो रही अमृतवृष्टि का लाभ स्नानार्थियों को मिलता है। भरणी नक्षत्र को पूर्णिमा के लिए पवित्र नक्षत्र माना गया है। आज के इस अवसर पर पूरे दिन स्नान किया जाएगा. वैसे तो पूर्णिमा तिथि सोमवार की शाम ही लग चुकी है जो आज पूर्णिमा सूर्यास्त के बाद तक बनी रहेगी.
POSTED BY
RANJANA