कारपोरेट सेक्टर को लेकर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक की तैयारियों को लेकर भारतीय खेल प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ पिछले महीने बैठक की थी और उस बैठक की जानकारी सोमवार को जारी की गई। इस बैठक में खेल सचिव, साई के महानिदेशक और टारगेट ओलंपिक पोडियम के सीईओ शामिल थे।
बता दे बैठक में कई योजनाओं को लेकर बात-चीत की गई जिसमें ‘एक राज्य एक खेल प्रणाली’ मौजूद है। बैठक में यह फैसला किया गया कि राज्यों द्वारा ‘एक राज्य एक खेल प्रणाली’ का निरीक्षण होगा और इसके हिसाब से काम भी किया जाएगा। इसका मकसद एक राज्य को एक खेल में निपुण बनाना होगा,
POSTED BY
RANJANA