कानपुर में अगर गंगा साफ हो सकती है तो दिल्ली में यमुना क्यों नहीं: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर कानपुर में गंगा साफ हो सकती है तो दिल्ली में यमुना क्यों नहीं? न्यूज 18 इंडिया के सीनियर एडिटर प्रतीक त्रिवेदी से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि गंगोत्री से गंगासागर तक गंगा, 1000 किमी से ज्यादा यूपी में बहती है.
इसी दौरान उन्होंने कहा औद्योगिक कचरे से जलीय जीव नष्ट हो रहा था. मोदी जी ने 128 साल पुराना सीसामऊ नाला पूरी तरह बंद करवा दिया. हमने जाजमऊ की टेनरियों को एसटीपी से जोड़ा है. नमामि गंगे परियोजना मे ये सफलता प्राप्त की है,
POSTED BY
RANJANA