कांग्रेस ने देश को केवल अराजकता दी, लेकिन अब मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है : सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अलीगढ़ के इगलास विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में गोंडा पहुंचे। यहां वो लग्समा इंटर कॉलेज के मैदान में कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।
इस दौरान योगी ने इंटर कॉलेज के मैदान में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को केवल अराजकता दी, भ्रष्टाचार दिया, लेकिन अब मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। उन्होंने सरकार के अनुच्छेद 370 के फैसले पर कहा कि 370 आतंकवाद और अलगाववाद की जननी थी। जो काम 70 साल में कांग्रेस, सपा और बसपा नहीं कर पाई, वो पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कर दिखाया।
बता दे सीएम योगी ने कहा कि सरकार अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर एक विशाल विश्वविद्यालय का निर्माण करेगी। इसके लिए जमीन और पैसे की जिम्मेदारी उत्तर-प्रदेश सरकार की होगी। उन्होंने लोगों से इगलास विधानसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी का समर्थन करने के लिए आग्रह किया।
POSTED BY
RANJANA