कांग्रेस ने आदिवासियों एवं दलितों का घोटाले में किया नुकसान: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र और मिर्जापुर में जमीनों पर कब्जे को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है. इस दौरान योगी ने ट्वीट करके कहा, सोनभद्र और मिर्जापुर के दलित और आदिवासी कांग्रेस के घोटालों की संस्कृति के शिकार हुए. “ऐसा लगता है कि स्वतंत्रता मिलने के बाद से चले आ रहे घोटालों पर तो एक ही परिवार का एकाधिपत्य है. मासूम आदिवासियों तक को नहीं छोड़ा गया, उनका हक मारने में भी इनका कलेजा नहीं पसीजा. इन गरीबों वंचितों को उनका हक हर कीमत पर सरकार दिलाएगी.”
POSTED BY
RANJANA