कांग्रेस को अपने वोट बैंक की चिंता रहती है, लेकिन भाजपा के लिए देश पहले: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित रमेश नगर में आयोजित जनसभा में कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश से पहले कांग्रेस व आम आदमी पार्टी को अपने वोट बैंक की चिंता रहती है, लेकिन भाजपा के लिए देश वरीयता में है।
इस दौरान नड्डा ने कहा कि मोतीनगर से उनका गहरा लगाव है। चुनाव के समय में कई लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। कई मौकों पर लोग मुझसे भी यह पूछते हैं कि किस आधार पर हम तय करें कि कौन सा वादा भविष्य में पूरा होगा। मैं उनसे साफ़ कहता हूँ कि वादा करने वाले व्यक्ति द्वारा अतीत में किए गए कार्यों से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उनके वादे कितने असलीयत में बदलेंगे।
RANJANA