कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति और न ही नीयत – योगी आदित्यनाथ
उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कांग्रेस व एनसीपी जैसे दल परिवारवाद के दायरे से ऊपर नहीं उठ सकते हैं। कांग्रेस तो पिछले 4 महीने से नेतृत्वविहीन है। कांग्रेस के पास न नेता है, न नीति और न ही नीयत।
बता दे योगी सोमवार को विधानसभा चुनाव के शृंखला में महाराष्ट्र के दौरे पर थे। वहां उन्होंने लोनावला और नासिक की चुनावी जनसभाओं में कांग्रेस को निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की धरती पर राहुल गांधी का पांव पड़ने का मतलब कांग्रेस और एनसीपी की हार सुनिश्चित होना है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 समाप्त कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार किया है। एक तरफ अनुच्छेद 370 को समाप्त किया तो दूसरी तरफ सदियों से देश के अंदर चली आ रही तीन तलाक जैसी कुप्रथा से आजादी दिलाई है।
POSTED BY
RANJANA