कश्मीर हमारा आंतरिक मामला, किसी भी देश की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं – अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं। महाराष्ट्र के चिखली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वर्षों से हमारा स्टैंड रहा है कि कश्मीर मसले पर हम किसी भी देश का हस्तक्षेप नहीं चाहते। चाहे वह अमेरिका के राष्ट्रपति हों या कोई और, पीएम मोदी ने साफ़ तौर पर कहा है कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है और हम इस पर किसी देश की दखलअंदाजी नहीं चाहते हैं।
इसी दौरान अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि एनसीपी-कांग्रेस अपने परिवार के लिए चलने वाली पार्टी हैं जबकि भाजपा देश के लिए चलने वाली पार्टी हैं। महाराष्ट्र की जनता को तय करना है कि उन्हें कैसी पार्टी की सरकार चाहिए।
POSTED BY
RANJANA