कश्मीर में रेड जोन इलाकों की संख्या 80 तक पहुंची
कश्मीर में कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों आवागमन पर रोक लागू हुए एक महीना हो गया. यहां पर घोषित किये गए रेड जोन इलाकों की संख्या 80 तक पहुंच गई. लॉकडाउन को प्रभावपूर्ण बनाने और लोगों की अनावश्यक आवागमन को रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने घाटी में अधिकतर जगहों पर मुख्य रास्ते सील कर दिए और कई जगहों पर ब्लॉकर लगा दिए. सिर्फ क़ानूनी पासधारकों को ही आवाजाही की इजाजत है.
बता दे मानक संचालन प्रक्रिया का पालन सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण क्षेत्र घोषित किए गए इलाके और रेड जोन सील कर दिए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, कश्मीर घाटी में 80 रेड जोन हैं जो 42 दिन तक इसी श्रेणी में रहेंगे और अगर कोरोना वायरस का कोई नया केस सामने आता है तो ये इसके बाद अगले 42 और दिन रेड जोन ही बने रहेंगे और उन इलाकों में रेपिड एंटी-बॉडी जांच शीघ्र ही शुरू की जाएगी और ऐसा करने वाले चुने हुए राज्यों में जम्मू-कश्मीर भी होगा.
RANJANA