कश्मीर में बंद पड़े 50 हजार मंदिर खोले जाएंगे- केंद्र सरकार
केंद्र की मोदी सरकार जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। केंद्र सरकार अब कश्मीर घाटी में सालों से बंद मंदिरों को दोबारा खोलने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने इस बात की जानकारी दी है।
मोदी सरकार में मंत्री जी किशन रेड्डी ने बेंगलुरू में सूत्रों को बताया कि करीब 50 हजार मंदिरों को पिछले कई सालों में कश्मीर घाटी के अंदर बंद कर दिया गया था, जिनमें से कुछ को तोड़ भी दिया गया था। इस दौरान मू्र्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ऐसे मंदिरों का सर्वे करा कर रही है और जल्द इसपर काम शुरू हो जाएगा।