कश्मीर के विकास के लिये 15 साल का 65 सौ करोड़ का ब्लूप्रिंट तैयार है – अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारे पास कश्मीर के विकास के लिये 15 साल का 65 सौ करोड़ का ब्लूप्रिंट तैयार है. इस पर देश के अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी काम कर रहे हैं.
मुझे लगता है कि ब्लूप्रिंट के आधार पर कश्मीर के इंफ्रास्ट्रक्चर का, एजुकेशन का, हेल्थ सेक्टर का, इंडस्ट्री का, टूरिज्म का सारा विकास होता है तो कश्मीर को विकसित राज्य बनने से कोई नहीं रोक सकता है. इन चीजों के बीच में जो सबसे बड़ा हर्डल अनुच्छेद 370 और 35 ए था, वो हट चुका है.
इसी दौरान शाह ने कहा मैं मानता हूं कि आतंकवाद को मूल से नष्ट करने का काम अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के साथ शुरू हुआ है. इस दिशा में हम सफलतापूर्वक आगे बढ़ेंगे, ऐसा मुझे भरोसा है.
POSTED BY
RANJANA