कश्मीरी व्यापारियों को लगा बड़ा झटका,बिगड़ी कारोबार की सेहत
जम्मू- कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली आर्टिकल 370 को निरस्त करने के बाद सुरक्षा कारणों से लगाई गई विभिन्न पाबंदियों के चलते पिछले तीन माह के दौरान कश्मीर घाटी में व्यावसायिक समुदाय को 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। तो वहीँ एक व्यापारिक संगठन ने यह दावा किया है।
बता दे केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू -कश्मीर में लागू आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को असफल कर दिया था। उसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से राज्य में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं। साथ ही इन पाबंदियों के चलते मुख्य बाजार ज्यादातर समय बंद रहे और सार्वजनिक परिवहन भी सड़कों से गायब रहा।
तो वहीँ व्यापारिक संगठन, कश्मीर वाणिज्य एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष शेख आशिक ने कहा की, ‘कश्मीर क्षेत्र में अब तक कुल कारोबारी नुकसान 10,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुका है और सभी क्षेत्रों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। करीब तीन माह होने को हैं और मौजूदा स्थिति को देखते हुए लोग अभी भी कारोबार नहीं कर रहे हैं। हाल के सप्ताहों में कुछ बाजार खुले और कारोबार शुरू किया गया, लेकिन हमारे पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक ,कामकाज काफी सुस्त चल रहा है।
POSTED BY : KRITIKA