कल लॉन्च होगा Samsung Galaxy M30s
स्मार्टफोन बनाने वाली कोरियाई कंपनी सैमसंग 18 सितंबर को गैलेक्सी सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30s भारत में लॉन्च करेगी. इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की दमदार बैटरी होगी और फोन के बैक में तीन रीयर कैमरा सेटअप होगा. साथ ही अमेजन ने भी इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने की लिस्टिंग अपनी वेबसाइट amazon.in पर की है.
आपको बता दे इस Galaxy M30s स्मार्टफोन में sAMOLED डिस्प्ले होगा. कंपनी ने अपने फैंस को एक क्विज के जरिये यह स्मार्टफोन फ्री में जीतने का भी ऑफर कर रही है.
खासतौर सैमसंग ने इस स्मार्टफोन को गेमिंग के संकोच से पेश कर रही है. इसमें नया पावरफुल प्रोसेसर होगा जो स्मार्टफोन में गेमिंग का शानदार अनुभव कराएगा. इसमें बैक में 8MP का ट्रिपल कैमरा सेट अप होगा.
सैमसंग भारत में अगले एक साल में कई नए डिवाइस और हैंडसेट पेश करने की तैयारी में है. पिछले काफी समय से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सैमसंग को चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी शाओमी से कड़ी टक्कर मिल रही है.