कल्कि महाराज पर एक और बड़ा खुलासा
वेलनेस गुरु, कल्कि भगवान और स्वयंभू विष्णु अवतार बताने वाले कल्कि महाराज उर्फ विजय कुमार का काला सच सामने आया है. तो वहीँ किसी जमाने में एलआईसी में क्लर्क हुआ करता था और जब चेन्नई में कल इनकम टैक्स ने 3 राज्यों में कल्कि महाराज के 40 ठिकानों पर छापे तो होश उड़ाने वाला सच सामने आया जिसमे छापों से 500 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है.
बता दे 44 करोड़ तो सिर्फ कैश, 18 करोड़ के अमेरिकी डॉलर, 26 करोड़ कीमत का 90 किलो सोना और 5 करोड़ का हीरा भी मिला है. साथ ही जब इनकम टैक्स को भनक लगी कि कल्कि महाराज के ट्रस्ट, कंपनियां कमाई तो खूब कर रही हैं लेकिन कोई टैक्स नहीं चुका रही तो इसी पड़ताल में छापेमारी हुई और अघोषित धन की वर्षा होने लगी. वहीँ हैदराबाद, बैंगलोर, चित्तूर, कुप्पम में छापे मारे गए. आगे बता दे इनकम टैक्स के 300 लोगों की टीम ने कल्कि के बंद तिजोरी का पर्दाफाश किया है.
POSTED BY : KRITIKA