कर्नाटक के श्रीनिवास गौड़ा ने बफेलो रेस में तोड़ा ‘रिकॉर्ड’
कर्नाटक के रहने वाले श्रीनिवास गौड़ा ने हाल ही में हुई बफेलो रेस में 13.62 सेकेंड में 142.50 मीटर दूरी तय की। ऐसा करने वाले वह कर्नाटक के पारंपरिक खेल में इतिहास के सबसे तेज धावक बन गए हैं। अब गौड़ा की तुलना दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट से की जा रही है। बोल्ट के नाम 100 मीटर रेस में 9.58 सेकेंड का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बता दे उन्होंने इस पारंपरिक खेल के 30 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
RANJANA