करोड़ों किसानों को राहत देते हुए मोदी ने किया बड़ा ऐलान
दिवाली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों किसानों को राहत देने का एलान करते हुए कहा है की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में सालाना दी जाने वाले छह हजार रुपये की धनराशि के लिए नवंबर तक आधार नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीँ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने बताया कि नवबंर तक आधार की वजह से किसी किसान के पैसे नहीं रुकेंगे। इससे किसानों को रवि की फसल के लिए राहत मिलेगी और करोड़ों किसानों को इसका फायदा मिलेगा।
बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया जिसका सीधा लाभ देश के करोड़ों किसानों को पहुंचेगा। हाल ही में कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त देने के पहले आधार लिंक होना जरूरी कर दिया गया है।
तो वहीँ केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने पीएम किसान योजना के पोर्टल पर किसानों को सीधे रजिस्टर होने का मौका दिया है।
POSTED BY : KRITIKA