करियर के 1500वें मैच में फेडरर ने हासिल की जीत
स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने करियर के 1500वें मैच में जीत हासिल की तो वहीँ उन्होंने स्विस इंडोर टेनिस टूर्नामेंट के पहले राउंड में जर्मनी के पीटर गोजोविक को हराया। 38 साल के फेडरर ने यह मुकाबला 6-2, 6-1 से अपने नाम किया। साथ ही इस जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मुकाबला बेहतरीन था। पीटर के खिलाफ इंडोर मैच में खेलना मुश्किल होता है। वहीँ उन्होंने दो क्वालिफाइंग मैच में शानदार प्रदर्शन किया है।’
बता दे फेडरर ने पिछले साल इस टूर्नामेंट को जीता था। वे अब तक स्विस इंडोर में 81 मुकाबलों में 72 मैच जीतने में सफल रहे। पिछले 21 मुकाबलों में फेडरर यहां नहीं हारे साथ ही उन्हें पिछली बार अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने 2013 में हराया था।
POSTED BY : KRITIKA