करवा चौथ व्रत के लिए जाने खास पूजन सामग्री
सुहागिन महिलाओं का बहुप्रतीक्षित करवा चौथ का व्रत इस साल 17 अक्टूबर को पड़ रहा है। यह व्रत कार्तिक मास कृष्ण पक्ष चतुर्थी को मनाया जाता है, इस त्यौहार में विवाहित महिलाएं गौरी और गणेश की विधि विधान से पूजा करती हैं। इसके बाद चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं। विधि विधान से पूजा करने के लिए जरूरी है कि इस व्रत को अच्छी तरह से मनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जाए। करवा चौथ व्रत पूजा सामग्री कुछ आप भूल जाएं कि इससे पहले यहां हम आपको पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट दे रहे हैं जिसे कुछ वक्त पहले ही आप बाजार से खरीद सकती हैं।
जाने करवा चौथ व्रत पूजन सामग्री
पीतल या मिट्टी का टोंटीदार करवा, करवा का ढक्कन, दीपक, रुई की बाती, कपूर, हल्दी, पानी का लोटा, करवा के ढक्कन में रखने के लिए गेहूं, लकड़ी का आसन, चलनी, कांस की 9 या 11 तीलियां, कच्चा दूध, अगरबत्ती, फूल, चंदन, शहद, शक्कर, फल, मिठाई, दही, गंगाजल, चावल, सिंदूर, महावर, मेहंदी, चूड़ी, कंघी, बिंदी, चुनरी, प्रसाद के हलुआ पूड़ी व मिठाई और दक्षिणा के लए रुपए।
पूरे दिन निर्जला व्रत रख कर महिलाएं शाम को चांद को अर्घ्य देकर व्रत को तोड़ती हैं। अगर आपव्रत की कहानी सुनना चाहती हैं और पूजा करना चाहती हैं तो शाम 5:50 से 7:06 तक कर सकती हैं। पूजा के लिए यह शुभ मुहूर्त है। कुल मिलाकर एक घंटे 15 मिनट का मुहूर्त है।
POSTED BY
RANJANA