कमांडर अभिनंदन के सम्मान में बनाया गया उनकी कदकाठी जैसा केक
वायु सेना के अफसर विग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के सम्मान में एक कैफे ने उनकी कदकाठी जैसा एक केक डिस्प्ले किया है। बता दे यह कैफे हर साल लोकप्रिय व्यक्तित्व के सम्मान में उनके ही आकार की चाकलेट वाली मूर्ति बनाता है। जोकि इस बार अभिनंदन की मूर्ति बनाई है।
सूत्रों के मुताबिक, अभिनंदन के चाकलेट वाली मूर्ति की लंबाई 5 फीट 10 इंच है। वहीं, इसका वजन 321 किलो है। इसे बनाने में 132 घंटे का समय लगा।
POSTED BY
RANJANA